BREAKING NEWS

logo

दबिश में आरोपित नहीं मिला तो भाई को उठा लायी पुलिस


हरिद्वार। जनपद के रुड़की शहर में 13 महीने से जमीन धोखाधड़ी के आरोप में जेल में बंद विधायक के तथाकथित प्रतिनिधि ने रिहा होने के बाद जेल के बाहर न केवल हुड़दंग कर जश्न मनाया वरन उसके समर्थक जमकर आतिशबाजी कर हूटर बजाते हुए गाड़ी से निकले। जिसका वीडियो सोशल मीडिया के जरिए पुलिस तक पहुंचा। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपित समेत 80 से 100 समर्थकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी।

आरोपित अनीश के घर पर न मिलने के कारण पुलिस ने उसके भाई जावेद को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। पुलिस ने वायरल वीडियो में दिख रही स्कॉर्पियों और दो बोलेरो गाड़ियों को भी कोतवाली गंगनहर में लाकर सीज कर दिया है। पुलिस मुख्य आरोपित की तलाश के साथ अन्य युवकों को भी चिह्नित करते हुए उनकी तलाश में जुटी है।

Subscribe Now