BREAKING NEWS

logo

फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन बेचने के आरोप में भाजपा पार्षद गिरफ्तार


हरिद्वार। फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन बेचने के आरोप में एसटीएफ ने भाजपा पार्षद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक महिला

की शिेकायत पर रूड़की गंगनहर थाने में पार्षद और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

आरोप है कि कुख्यात प्रवीण बाल्मीकि के साथ मिलकर भाजपा पार्षद मनीष उर्फ बॉलर ने सुनहरा की एक महिला और उसके परिवार को डराया धमकाया और उसके नाम से फर्जी कागजात तैयार कर जमीन बेचने की साजिश की। इसका विरोध पीड़िता रेखा के देवर कृष्ण गोपाल ने किया था। आरोप है कि प्रवीण वाल्मीकि ने अपने शूटरो से सन 2018 में कृष्ण गोपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रेखा का भाई सुभाष इस मामले में पैरवी शुरू की तो उसके ऊपर भी वर्ष 2019 में भी हमला किया गया, लेकिन उसकी जान बच गई। इसका आरोप भी मनीष उर्फ बॉलर और उसके साथियों पर लगा था। इसके बाद पीड़ित रेखा से 5 लाख की फिरौती मांगी गई और ना देने पर उसे व उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी गयी।

इस मामले में एसटीएफ की जांच में यह सामने आया कि जुलाई-अगस्त माह में प्रवीण बाल्मिकी व मनीष उर्फ बॉलर ने अपने व्यक्तियों के माध्यम से रेखा पत्नी स्व. श्याम बिहारी व उसके बच्चों को लगातार धमकाया जा रहा है और उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जांच में आया कि प्रवीण बाल्मिकी, पार्षद मनीष उर्फ बॉलर, पंकज अस्टवाल, राजकुमार, अंकित, मोनिका व अन्य ने मूल सम्पत्ति स्वामिनी रेखा की फर्जी पावर ऑफ अटार्नी बनाकर निर्देश पत्नी रजनीश निवासी जमालपुर कलां थाना कनखल ने पंकज अस्टवाल को दी बेची गई है।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी का कहना है कि इस प्रकरण में पुलिस ने सम्मिलित सदस्यों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत गंगनहर कोतवाली में किया गया। एसटीएफ मामले की जांच कर रही है। एसटीएफ पूछताछ के लिए मनीष को देहरादून लेकर गए हैं। मनीष उर्फ बॉलर की गिरफ्तारी को लेकर बाल्मीकि समाज के लोग काफी संख्या में गंगनहर कोतवाली के बाहर एकत्र हो गए।

Subscribe Now