BREAKING NEWS

logo

जनसुनवाई में 57 समस्याएं दर्ज, 32 का किया मौके पर निस्तारण


हरिद्वार। जनपदवासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित 57 शिकायतकर्ताओं ने अपनी समस्याएं दर्ज कराई गई। 32 समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया। शेष समस्याओं को निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में, राजस्व, भूमि विवाद, विद्युत, अतिक्रमण आदि से संबंधित समस्या दर्ज कराई गई।

जनसुनवाई कार्यक्रम में आवेदन कर्ता नीतीश वालिया एवं समस्त क्षेत्रवासी जगजीतपुर वार्ड 57 में खसरा नं 525 पर सरकारी तालाब़ की भूमि पर टीनशेड एवं पक्का गेट लगा कर अवैध कब्जे को हटवाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। श्रीमती सुरेश पत्नी स्व रामकरण ग्राम भुरनी रवतीपुर लक्सर की भूमि मौजा भुरनी रवतीपुर परगना मंगलौर, तहसील लक्सर खसरा नं 122 अपनी भूमि पर कृषि कार्य कर आपने परिवार के लालन पोषण करते हैं, कुछ लोगो द्वारा उनकी भूमि पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं, उन लोगों से अपनी भूमि को बचाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थी मुकेश सिंह निवासी बदीवाला, नौकरा ग्रांट हरिद्वार में पैतृक भूमि खसरा नं 749 पर बड़े भाई ने अवैध तरीके से दानपत्र तैयार करा लिए हैं, जिसकी जांच को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। ताहीर हसन निवासी बेडपुर, नगर पंचायत पिरान कलियर रुड़की ने नगर पंचायत कॉलोनी में भूमाफिया अवैध तरीके से कॉलोनी काटे जाने के संबंध में शिकायती पत्र दिया। प्रार्थी तेजपाल सिंह एवं जगदीश प्रसाद पुरनपुर, गाढ़मीरपुर हरिद्वार ने अपनी जमीन जो मीरपुर मूवाजर में है, इस जमीन को अन्य व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लिया है एवं जिसकी पैमाईश को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। इसके अतिरिक्त अन्य शिकायती पत्र भी आए।

मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसुनवाई में जनता द्वारा जो भी समस्याएं दर्ज कराई जा रही हैं उन समस्याओं को त्वरित एवं समयबद्धता के साथ निराकरण करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही एवं शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए। शिथिलता बरती जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक करवाई की जाएगी।

Subscribe Now