BREAKING NEWS

logo

सड़क पर पलटा यात्रियों से भरा टेम्पो ट्रैवलर, मची चीख-पुकार


हरिद्वार। हरिद्वार-दिल्ली राजमार्ग पर रानीपुर झाल के पास एक टेम्पो ट्रैवलर अचानक पलट गया। टेम्पो सवार सभी यात्रियों को चोटें आई हैं। गनीमत रही कि दुर्घटना में कोई बड़ा हादसा नहीं हुई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायल लोगों को निकट के भूमानंद निकेतन हॉस्पिटल में उपचार के लिए भेजा। टेम्पो ट्रैवलर पलटने से वहां चीख-पुकार मच गयी। टेंपो ट्रेवलर दिल्ली से हरिद्वार की ओर आ रहा था।
घटना के विषय मे जानकारी देते हुए एसपीसिटी हरिद्वार पंकज गैरोला ने बताया कि टेम्पो ट्रैवलर में मौजूद यात्रियों को चोटें आई हैं। एक यात्री को सर में गंभीर चोट लगी है। जिसका सिटी स्कैन किया गया है। टेम्पो ट्रैवलर पलटने का कारण ओवर स्पीडिंग बताया है। आज सुबह के करीब 10.30 बजे के आसपास दिल्ली नेशनल हाईवे पर यात्रियों से टेम्पो ट्रैवलर भरा हुआ पलटने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को उपचार के लिए पास ही स्थित भूमानंद हॉस्पिटल में ले जाया गया। उन्होंने बताया कोई भी जनहानि इस घटना में नहीं हुई है। केवल एक व्यक्ति कोई गंभीर चोट आई हैं। हादसे के दौरान 12 लोग टेंपो ट्रेवलर में मौजूद थे। सभी को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।

Subscribe Now