BREAKING NEWS

logo

दुकानें हटाने के विरोध में सड़क पर जाम लगा रहे कई अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज


हरिद्वार, । कांवड़ मेले के चलते सड़क किनारे लगी अस्थाई दुकानों को हटाने पर फड़ वाले भड़क गए। भड़के व्यवसाइयों ने सड़क पर जाम लगा दिया। जिसे खुलवाने पहुंची पुलिस से भी इनकी नोकझोंक हुई। उसके बाद 30-35 लोगों के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण कर बनाई गई अस्थाई दुकानों, फड़ लगाने वालों को पुलिस ने कांवड़ मेले के चलते हटाया था। जिस पर दुकानदारों ने इकट्ठा होकर सिंहद्वार फ्लाईओवर के पास जाम लगा दिया और इसमें आने जाने वाले कांवड़ियों को यह कहकर भड़का दिया कि वह यहां कांवड़ियों की सेवा के लिए दुकानें लगा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने जबरन हटा दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकानदारों को काफी समझाया लेकिन वह नहीं माने। जिस पर पुलिस ने कांवड़ियों को तो समझाबुझा कर भेज दिया लेकिन विरोध कर जाम लगाने व सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने 20-25 महिलाओं सहित 30-35 अज्ञात लोगों के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज किया है।

Subscribe Now