राजगढ़। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के ग्राम बिनेका में रहने वाली 19 वर्षीय युवती ससुरालपक्ष के लोगों के साथ मध्य प्रदेश के शुजालपुर विवाह करने जा रही थी तभी उसकी तबीयत बिगड़ गई, गंभीर हालत में परिजन उसे सिविल अस्पताल ब्यावरा लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम बनेका जिला ललितपुर निवासी 19 वर्षीय आरती पुत्री रामनारायण सहरिया का संबंध शुजालपुर के जैन परिवार में हुआ था, जिनका विवाह 30 नवंबर को होना था।विवाह के पहले सोमवार को लड़के की बहन और उसके मौसी का लड़का आरती को लेने ललितपुर पहुंचे थे, जो कार में बैठाकर उसे शुजालपुर ले जा रहे थे तभी चंदेरी के समीप उसकी तबीयत बिगड़ गई, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया बाद में बीनागंज के समीप आरती ने सेब व पेटीज खाई, उसके बाद वह उल्टी करने लगी, जिसे साथ में बैठी लड़के की बहन सिविल अस्पताल ब्यावरा लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि 30 नवंबर को आरती का शुजालपुर में जैन समाज के लड़के से विवाह था और एक दो दिन पहले आरती के परिजनों को विवाह स्थल पर पहुंचना था। युवती की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद लग सकेगा। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।













