BREAKING NEWS

logo

राजगढ़ : लालच देकर युवक से तीन लाख 48 हजार से अधिक की ठगी, केस दर्ज


राजगढ़। मध्‍य प्रदेश के राजगढ़ जिले के कुरावर थाना क्षेत्र के ग्राम झाड़क्या निवासी युवक से टेलीग्राम एप्प के माध्यम से घर बैठे एक दिन में हजारों रुपए कमाने का लालच देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

पुलिस के अनुसार, ग्राम झाड़क्या निवासी 30 वर्षीय संजय पुत्र जगदीश राठौर ने शिकायत आवेदन किया कि 20 जून को टेलीग्राम यूजर आर्य नागर दिल्ली ने एक दिन में एक हजार से 1500 रुपए घर बैठे कमाने का लालच दिया और दस हजार रुपए खाते में डलवाए। दूसरे दिन उसके खाते में 16 हजार रुपए आए। इसके बाद फिर से दस हजार रुपए डलवाए और तीसरे दिन उसके खाते में 30 हजार रुपए से अधिक आए। इस प्रकार लालच देकर दस से 15 दिनों में संजय राठौर से आर्य नागर द्वारा अपने खाते में तीन लाख 48 हजार 373 रुपए डलवाए गए। लेकिन इस दौरान युवक के खाते में न तो रुपए आए और ना ही उससे किसी प्रकार का संपर्क हुआ। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ धारा 316 (5), 318(4), 336(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की है।

Subscribe Now