logo

फतेहाबाद : मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में प्रदर्शन


फतेहाबाद। मनरेगा का नाम बदलकर इसका नाम वीबी जी राम जी रखने के विरोध में हरियाणा प्रदेश असंगठित कामगार कांग्रेस के सदस्यों ने शुक्रवार को शहर में लाल बत्ती चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व डॉ. रामेश्वर कालवां ने की। उच्च चुप्पी कारवां-ए-अमन वोने कहा कि बीजेपी सरकार ने मनरेगा मजदूरों के रोजगार पर कैंची चलाई है। मनरेगा का काम 100 घंटे कम कर दिया गया है, जिससे मनरेगा के तहत होने वाले कामों में कमी आएगी और गांवों में काम अधर में लटक जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने गांवों में लोगों को रोजगार देने के लिए यह योजना लागू की थी, लेकिन भाजपा सरकार एक तरह से इस योजना को समाप्त करने पर तुली है। 

उन्होंने कहा कि इस योजना का नाम बदलकर सरकार ने इसका 40 फीसदी बजट राज्य सरकारों पर थोंप दिया है, जबकि पहले 100 फीसदी बजट केंद्र सरकार की ओर से आता था। इससे अब मनरेगा के तहत मिलने वाली मजदूरी के लिए मजदूरों को केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारों पर भी आश्रित होना पड़ेगा। इस मामले में आज असिस्टेंड लेबर कमीश्रर के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है। इस मामले में 22 दिसंबर को बड़े आंदोलन की भी शुरूआत की जाएगी।

Subscribe Now