BREAKING NEWS

logo

नसीराबाद में हाईवे पर गाय से टकराई कार, आग लगने से जलकर हुई राख


अजमेर। जिले के नसीराबाद क्षेत्र में बुधवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। नेशनल हाईवे 48 स्थित कोटा बाईपास चौराहे पर जयपुर से भीलवाड़ा की ओर जा रही कार सड़क पर बैठी एक गाय से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते लपटों ने पूरी गाड़ी को घेर लिया। हादसे में गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

सदर थाना प्रभारी अशोक बिशु ने बताया कि कार में सवार दो लोगों ने आग लगते ही तुरंत वाहन से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए। हालांकि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

सूचना मिलते ही नसीराबाद सदर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के लिए गेल इंडिया की फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी।

इस दौरान नसीराबाद सीओ जरनैल सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस के अनुसार हादसा बुधवार रात का है। कार पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुकी है। कार सवार दोनों व्यक्तियों की पहचान और उनके फरार होने की वजह का पता लगाया जा रहा है। नसीराबाद सदर थाना पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Subscribe Now