BREAKING NEWS

logo

बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा से हथियार व नशीले पदार्थों समेत तस्कर को दबोचा


चंडीगढ़। बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा पर स्थित अमृतसर व फाजिल्का सेक्टर में सर्च ऑपरेशन चलाकर एक तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से हथियार व नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। बीएसएफ ने यह कार्रवाई पंजाब पुलिस के साथ मिलकर की है।

बीएसएफ प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि सीआईए फाजिल्का के साथ मिलकर की गई कार्रवाई के दौरान एक तस्कर को काबू करके उसके कब्जे से एक किलो अफीम, 300 ग्राम हेरोइन तथा दो मैगज़ीन बरामद की हैं।

अमृतसर में की गई अन्य कार्रवाई के दौरान गांव कलसियां व रानियां के पास अलग-अलग अभियानों में सैनिकों ने एक पिस्टल, मैगज़ीन, 569 ग्राम हेरोइन तथा दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। ये बरामदियाँ पाकिस्तान समर्थित नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी के प्रयासों को विफल करने और देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए बीएसएफ के अथक संकल्प को दर्शाती हैं। बीएसएफ द्वारा पकड़े गए तस्कर के विरूद्ध अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Subscribe Now