BREAKING NEWS

logo

भाखड़ा में डूबे छात्र का शव तीसरे दिन मिला, दोस्तों के साथ नहाने गया था


फतेहाबाद। ढाणी गोपाल में मंगलवार को डूबे 17 वर्षीय पॉलटेक्लिक के छात्र अंकित का शव 40 घंटे बाद गुरूवार को बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। अंकित मंगलवार सुबह करीब 11 बजे अपने दोस्तों के साथ गांव ढाणी गोपाल के पास स्थित नहर में नहाते समय डूब गया था। तेज बहाव के कारण अंकित बाहर नहीं निकल सका। घटना के बाद से ही गोताखोर उसकी तलाश कर रहे थे। अंकित गांव धांगड़ स्थित गवर्नमेंट पॉलीटैक्निक का स्टूडेंट था। मिली जानकारी के अनुसार जिले के भूना क्षेत्र गांव ढाणी सांचला निवासी 17 वर्षीय अंकित मंगलवार सुबह अपने दो दोस्तों के साथ गर्मी से राहत पाने के लिए ढाणी गोपाल से गुजर रही भाखड़ा नहर में नहाने गया था। जैसे ही अंकित ने नहर में छलांग लगाई तो पानी के तेज बहाव के साथ वह साथ ही बह गया। अंकित के दोस्तों के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने अंकित को बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सके। बाद में इस बारे पुलिस व अंकित के परिजनों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम व काफी संख्या में ग्रामीण नहर के पास इकट्ठा हो गए और नहर में बहे छात्र की तलाश शुरू कर दी। ढाणी सांचला के सरपंच राजेंद्र सिंह ने बताया कि दो दिन से नहर में अंकित को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चला। ढाणी गोपाल, बैजलपुर व गोरखपुर में नहर में जाल लगागए वहीं जींद से भी गोताखोर बुलाए गए। गोताखोरों को ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर नहर में उतारा गया। आखिरकार 40 घंटे बाद गुरूवार सुबह अंकित का शव डूमा पुल के पास से बरामद हुआ है। पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि गर्मी में काफी संख्या में युवा नहरों पर नहाने के लिए जाते हैं।

Subscribe Now