फतेहाबाद : जोहड़ में कूदे युवक का दूसरे दिन मिला शव, एसडीआरएफ टीम ने बाहर निकाला

फतेहाबाद। जिले के गांव भट्टू कलां के जोहड़ में गुरुवार दोपहर बाद जोहड़ में छलांग लगाने वाले व्यक्ति का शव शुक्रवार को एनडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया। मृतक की पहचान गांव भट्टू कलां निवासी बाबूलाल के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। इसी परेशानी के चलते उसने जोहड़ में छलांग लगा दी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार भट्टू कलां के ढाबी-रामसरा रोड पर गोशाला के पास जोहड़ बना हुआ है। इसकी गहराई करीब 20 से 25 फुट है। जोहड़ किनारे बैठे बैठे ग्रामीणों के अनुसार, गुरूवार दोपहर बाद जोहड़ के सामने वाली गली से एक व्यक्ति भागता हुआ आया और जोहड़ के किनारे चप्पल उतार कर अंदर छलांग लगा दी। इस पर ग्रामीणों ने शोर मचा दिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुलाकर जोहड़ में तलाश शुरू करवाई थी। बाद में एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। शुक्रवार सुबह जोहड़ से व्यक्ति के शव को बाहर निकाल लिया गया। बताया जाता है कि गांव भट्टू कलां के 50 वर्षीय बाबूलाल नाई के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि बाबूलाल पहले अनाज मंडी स्थित दुकान पर काम करता था, मगर मानसिक परेशानी के चलते उसने एक साल पहले काम छोड़ दिया था। इन दिनों घर ही रहता था। उसके दो बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा व एक बेटी है।