फतेहाबाद। जिले के शहर टोहाना में एक दुकान से 50 लाख की फिरौती मांगने के मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना शहर टोहाना पुलिस ने शनिवार को तीन युवकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवकों की पहचान संदीप पुत्र पोखर निवासी बेगमपुर कालोनी, डांगरा रोड टोहाना, दिनेश उर्फ गिल्ली पुत्र सुभाष निवासी गीता कालोनी टोहाना व सुरज पुत्र बलवान सिंह निवासी खनौरी हाल राधा कृष्णा कालोनी, टोहाना के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार इस बारे में पुलिस ने 16 जनवरी को मुनीष कुमार निवासी पुराना मॉडल टाऊन, टोहाना की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार उसके मोबाइल पर एक कॉल आई, जिसमें उससे 50 लाख की फिरौती मांगी गई है और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने जांच में पाया कि जिस नंबर से दुकानदार को कॉल किया गया था, वह सूरज के पास है। सूरज के पास दो पिकअप गाडिय़ां लोन पर और उनकी पांच किश्तें बकाया हैं। इस पर सूरज ने दिनेश व संदीप के साथ योजना बनाई और तीनों ने योजनानुसार मुनीष को फोन कर फिरौती मांगी और जान से मारने की धमकी दी। फोन करने के बाद तीनों युवकों ने प्रयोग की गई सिम को जला दिया था। इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों की तलाश तेज की और तीनों युवकों को काबू कर इनके पास से प्रयोग किए गए मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है। पुलिस पकड़े गए तीनों युवकों से पूछताछ कर रही है।