logo

फतेहाबाद पुलिस ने नशीली गोलियां सप्लाई करने के आरोपी को दिल्ली से किया गिरफ्तार


फतेहाबाद। टोहाना पुलिस ने नशीली दवाएं सप्लाई करने के आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवक की पहचान मोहम्मद अतिब निवासी अजमेरी गेट, दिल्ली के रूप में हुई है। आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। थाना शहर टोहाना प्रभारी एसआई देवीलाल ने बताया कि इस बारे में पुलिस ने 18 जनवरी को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। सीआईए टोहाना पुलिस की टीम ने एएसआई सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान रेलवे स्टेशन की तरफ से आ रहे बाईक सवार युवक को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए युवक की पहचान कुलवंत सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी रतनगढ़ के रूप में हुई थी। पुलिस ने उसके पास से नशीली दवाओं की 51 शीशीयां बरामद की थी। इस मामले में जांच अधिकारी एएसआई जग्गा सिंह ने आरोपी से पूछताछ के आधार पर उसे नशीली दवाएं सप्लाई करने के आरोपी मोहम्मद अतिब को दिल्ली से गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Subscribe Now