थाना फेस- 3 के प्रभारी निरीक्षक पुनीत कुमार ने बताया कि मामूरा गांव में किराए पर रहने वाले अतुल कुमार ओझा पुत्र जयंती प्रसाद उम्र 27 वर्ष मूलनिवासी जनपद प्रतापगढ़ ने सोमवार की रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। उन्होंने बताया कि मृतक गरिमा नामक युवती के साथ लिविंग रिलेशनशिप में रहते थे।
उन्होंने बताया कि मृतक के भाई नवीन कुमार ओझा ने आज थाना फेस -3 में उसकी लिविंग पार्टनर गरिमा सिंह तथा गरिमा के अन्य परिचितों के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने की धारा में मुकदमा दर्ज करवाया है। नवीन के अनुसार 4 जनवरी को रात 2 बजे एक मोबाइल फोन से उन्हें सूचना दी गई की अतुल कुमार की तबीयत खराब है। जब वह 5 जनवरी को नोएडा आए तो उन्हें पता चला कि उनके भाई का शव सेक्टर 94 स्थित पोस्टमार्टम हाउस पर रखा हुआ है। पीड़ित के अनुसार उन्हें पता चला कि उनके भाई का शव गरिमा सिंह पुत्री अवधेश कुमार सिंह निवासी मामूरा गांव के कमरे में मिला था। उन्होंने आरोप लगाया है कि उसके भाई को गरिमा सिंह और उसके अन्य हितेशियों ने आत्महत्या के लिए उकसाया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोयडा में लिविंग रिलेशनशिप में रह रहे एक 27 वर्षीय युवक ने सोमवार की रात को अपने महिला मित्र के घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। इस मामले में उसके भाई ने उसकी महिला मित्र तथा उसके अन्य जानकारों के खिलाफ उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धारा में मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस मृतक की लिविंग पार्टनर से पूछताछ कर रही है। मृतक मूल रूप से जनपद प्रतापगढ़ का रहने वाला था।













