फतेहाबाद। नाबालिग लडक़ी को फोन पर धमकाने और परेशान करने के मामले में थाना शहर रतिया पुलिस ने मंगलवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मंजीत पुत्र हरदीप सिंह निवासी रतिया के रूप में हुई है। थाना शहर रतिया प्रभारी उपनिरीक्षक रणजीत सिंह ने बताया कि थाना में पीडि़ता की मां द्वारा एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी। शिकायत में बताया गया कि उसकी नाबालिग बेटी को आरोपी मंजीत सिंह द्वारा मोबाइल फोन पर बार-बार कॉल कर परेशान किया जा रहा था।
शिकायत के अनुसार, आरोपी मंजीत नाबालिग लडक़ी को बहला-फुसलाकर जबरदस्ती दोस्ती करने की कोशिश करता था। जब लडक़ी ने उसकी बात मानने से इंकार किया, तो आरोपी ने उसे धमकियां दीं कि अगर उसने उससे बातचीत नहीं की, तो वह उसे जान से मार देगा। इन हरकतों से नाबालिग और उसका परिवार मानसिक रूप से भयभीत हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसके बाद पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी मंजीत को काबू कर लिया। मामले की नियमानुसार जांच जारी है।