BREAKING NEWS

logo

पीएआई 1.0 के विमोचन और पीएआई 2.0 के क्रियान्वयन के लिये कार्यशाला आज, मंत्री पटेल करेंगे शुभारंभ


भोपाल। मध्‍य प्रदेश पंचायत राज संचालनालय द्वारा पीएआई 1.0 के विमोचन (डिसेमिनेशन) एवं पीएआई 2.0 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन आज (सोमवार को) किया जा रहा है। यह कार्यशाला प्रातः 9.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक राजधानी भोपाल के अरेरा हिल्स स्थित विकास भवन के भू-तल स्थित सभागार में आयोजित होगी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे।

जनसंपर्क अधिकारी आरआर पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यशाला में जिलों एवं राज्य स्तर से कुल 536 प्रतिभागी शामिल होंगे। इनमें अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत (52), मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत (52), जिला स्तर के वित्त कार्यक्रम प्रबंधक/अभ्युदयिता समन्वयक (104), शीर्ष रैंकिंग ग्राम पंचायतों के सरपंच (104), निम्न रैंकिंग ग्राम पंचायतों के सरपंच (156), पंचायत सचिव/सहायक सचिव (52) तथा 16 लाइन विभागों के नोडल अधिकारी शामिल होंगे।

उन्‍होंने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य राज्य में पंचायतों के सुशासन को सुदृढ़ करना, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना और पीएआई 2.0 के माध्यम से पंचायतों की कार्यप्रणाली को और अधिक पारदर्शी एवं उत्तरदायी बनाना है।

Subscribe Now