मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चेतरा बुजुर्ग गांव की रहने वाली अंजुम बानो (33) पत्नी इजरायल बुधवार की सुबह नित्य क्रिया के लिए घर से निकलकर सड़क के किनारे जा रही थी। तभी तेज रफ्तार डायल 112 की पुलिस वैन ने अंजुम को रौंदते हुए सड़क के किनारे उतरकर फंस गई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों एवं 112 की गाड़ी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल अंजुम बानो को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां पर इलाज के दौरान अंजुम बानो ने दम तोड़ दिया है। जिसके बाद अंजुम के घर में कोहराम मच गया है।
मोहनगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मैं स्वयं पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गया। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जहां पर उसकी मौत हो गई है। शबनम बानो की मौत के बाद लाश का पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए गौरीगंज भेज दिया गया है। इस घटना में आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अमेठी। "सुरक्षा आपकी, संकल्प हमारा" के स्लोगन पर कार्य करने वाली पुलिस ने ही लोगों को असुरक्षित कर दिया है। ताज़ा मामले में डायल 112 की पुलिस वैन ने नेत्र क्रिया के लिए सड़क के किनारे पैदल जा रही महिला को रौंद दिया है। जिसके चलते महिला की मौत हो चुकी है। सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस आवश्यक वैधानिक कार्यवाही में जुटी हुई है।