संध्या के पति अनुज ने बताया कि वह ड्राइवरी का काम करता है और रोजाना की तरह रात करीब नौ बजे घर लौटा था। इसके बाद लगभग दस बजे परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए। एक कमरे में अनुज अकेले सो रहे थे, जबकि दूसरे कमरे में उसकी पत्नी संध्या अपने दो बच्चों के साथ सो रही थी। देर रात जब अनुज बाथरूम जाने के लिए उठा तो उसने देखा कि उनकी पत्नी पंखे से फंदा लगाकर लटकी हुई है, जबकि दोनों बच्चे नीचे बिस्तर पर सो रहे थे। यह देखकर वह घबरा गया और तुरंत पुलिस व पड़ोसियों को सूचना दी।अनुज ने बताया कि उनकी पत्नी ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसका उन्हें कोई अंदाजा नहीं है। घर में किसी तरह का झगड़ा या कहासुनी नहीं हुई थी। दोनों बच्चे, 13 वर्षीय बेटा और 10 वर्षीय बेटी निजी स्कूल में पढ़ते हैं। 2009 में उसकी शादी हुई थी। सूचना मिलते ही डबुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सिपाही मोहम्मद जुबेर ने बताया कि जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो महिला का शव पंखे से लटका हुआ मिला। शव को नीचे उतरवाकर एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां उसे पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया गया है। पुलिस ने पति के बयान दर्ज कर लिए हैं और फिलहाल मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के पीछे की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल पुलिस इस घटना को आत्महत्या का मामला मानते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।
फरीदाबाद के डबुआ में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने लगाई फांसी

फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद के डबुआ थाना क्षेत्र में गाजीपुर रोड, गली नंबर 6 में बीती रात 37 वर्षीय महिला संध्या ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की रहने वाली थी और अपने पति अनुज व दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रहती थी। सूचना मिलते ही डबुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवगृह में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया।