logo

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के बड़ी संख्या में डंप हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद


सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में कैम्प मेट्टागुड़ा क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के बड़ी संख्या में डंप हथियार, विस्फोटक और लोहे की सामग्री को बरामद किया है। सुकमा एसपी ने रव‍िवार को इसकी पुष्टि की है।

एसपी किरण चव्हाण ने आज बताया कि शनिवार 23 अगस्त को नक्सलियों की सूचना पर 203 कोबरा वाहिनी, 241 बस्तर बटालियन सीआपीएफ एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान के लिए निकली थी। सुरक्षा बल के जवानों ने ग्राम बोटेलंका, ईरापल्ली, कोईमेंटा पहाड़ी, दारेली व आस-पास क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान सुरक्षा बलों ने कोईमेंटा पहाड़ी पर नक्सलियों के बड़ी संख्या में डंप कर रखे गए कंट्रीमेड हथियार और अन्य नक्सल सामग्री बरामद किया।

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से जंगल-पहाड़ी में छिपा कर रखा था। सुरक्षा बल नक्सलियों की डम्प सामग्री को बरामद कर सुरक्षित तरीके से कैंप तक लेकर आए। नक्सलियों की डम्प सामग्री को बरामद करने की कार्रवाई में 203 कोबरा वाहिनी, 241 बस्तर बटालियन सीआपीएफ एवं जिला बल की संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही थी।

एसपी ने बताया कि बड़ी संख्या में डम्प सामग्री में कंट्रीमेड रायफल एक नग, बीजीएल लांचर एक नग, बीजीएल लांचर बैरल एक नग, यूएवी नेत्रा टूटा हुआ प्रोपेलर एक नग, इलेक्ट्रिक होल्डर वेल्डिंग एक नग, बैंच वाइस एक नग, स्टील पाइप दो नग, लोहे का छड़ सात नग, लोहे का बेस प्लेट (लगभग 2 किग्रा.वाला) 45 नग, पोल एंगलर (लगभग 08 किग्रा.) 47 नग, आयरन क्लैंप (लगभग एक किग्रा.) 480 नग, ग्राउंड सपोर्टर (लगभग 02 किग्रा) 35 नग, आयरन क्लैम्प्स (18’’) 31 नग, आयरन क्लैम्प्स (12’’) नौ नग, आयरन टी टाइप क्लैम्प्स (12’’) एक नग, काली वर्दी एक, एम्युनेशन पोच एक, टूटी हुई इन्वर्टर बैटरी कैसिंग एक, इलेक्ट्रिक वायर लगभग 20 मीटर, इलेक्ट्रिकल एक्सटेंशन बोर्ड बरामद किया है।



एसपी ने कहा कि इस अभियान में सुरक्षा बल के जवानों ने माओवादियों के मंसूबों को विफ़ल कर दिया। इसके बाद सभी पार्टी अभियान काे पूर्ण करते हुए देर शाम सुरक्षित कैम्प वापस लौट आईं।

Subscribe Now