BREAKING NEWS

logo

पानीपत: दहेज उत्पीड़न में महिला का गर्भपात, मामला दर्ज


पानीपत। पानीपत मॉडल टाउन थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली महिला के साथ जींद स्थित उसकी ससुराल में अत्याचार किया गया। नशे व सट्टे के आदी पति ने उसके आभूषण तक बेचकर सट्टे पर लगा दिए।
मारपीट करने पर महिला का 5 सप्ताह का गर्भपात हो गया।
मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी शादी अक्टूबर 2024 में दीपक निवासी जींद के साथ हुई थी।
शादी के बाद से ही कम दहेज लाने पर पति ने अपने लिए बाइक, सास ने सोने की चेन और ससुर ने सोने की अंगूठी लाने की मांग की। जब उनकी बात मानने से इनकार किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट करने की। धमकी दी कि सामान लाने पर ही उसको घर में रहने दिया जाएगा।

महिला ने जब आपबीती घर बताई तो पिता ने दीपक को घर बुलाकर 50 हजार रुपए नकद दिए और लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से विवाहिता के साथ वही सलूक किया जाने लगा।

पति रोज रात को शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था। पति ने उसकी चेन, बालियां और अंगूठी बेचकर पैसे सट्टे में लगा दिए। एक सुबह खाने में नमक ज्यादा होने की बात कहते हुए उसके साथ तीनों ने खूब मारपीट की। जिससे उसका 5 सप्ताह का गर्भपात हो गया। तब विवाहिता अपने घर गई, जहां पंचायत भी हुई। लेकिन आरोपियों ने दहेज देने पर ही घर बसाने की बात कही। अब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।

Subscribe Now