BREAKING NEWS

logo

उत्तराखंडः गंगोत्री हाईवे तीन स्थानों पर वॉश आउट, धराली रेस्क्यू अभियान के लिए जा रही टीमें रास्ते में फंसी


उत्तरकाशी। लगातार मूसलाधार बारिश से गंगोत्री हाईवे डबरानी, पापड़ गाड़, सोन गाड के पास वॉश आउट हो गया है। इससे सड़क यातायात बाधित है। धराली रेस्क्यू अभियान के लिए जा रही टीमें वहां नहीं पहुंच पा रही हैं। अधिकारी आधे रास्ते में ही फंसे हुए हैं।

इधर बीआरओ ने स्थिति का जायजा लेने के बाद सड़क को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए काम शुरू कर दिया है।

जिला परिचालन केंद्र उत्तरकाशी ने बताया कि गंगोत्री नेशनल हाईवे खुलने को लेकर समयसीमा के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। हाईवे तीन स्थानों पर वॉश आउट है। जिससे धराली के लिए जा रही रेस्क्यू टीम और अधिकारी आधे रास्ते में फंसे हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि उत्तरकाशी से धराली हर्षिल लगभग 80 किलोमीटर दूर है। भटवाड़ी से 40 किलोमीटर के बीच तीन स्थानों पर हाईवे वॉश आउट है।बेहद प्रतिकूल मौसम की वजह से धराली रेस्क्यू अभियान के लिए हेलीकॉप्टर का भी विकल्प नहीं है।

खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर देहरादून से उड़ान नहीं भर पा रहे।

जिला प्रशासन ने वायुसेना से धराली रेस्क्यू अभियान के लिए MI-17 और चिनूक मालवाहक विमान की मदद मांगी थी लेकिन खराब मौसम के चलते यह संभव नहीं हो पा रहा है।

इससे पहले मंगलवार को उत्तरकाशी के धराली गांव की ओर एक पहाड़ी से खीर गंगा में पानी का सैलाब मात्र 30 सैकड़ों में तेज धारा बहते हुए कई घरों को बहा ले गया यह भयावह दृश्य चश्मदीद ने अपने फोन में कैद किया है।

धराली जल प्रलय में अभी तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि जिला प्रशासन कर चुका है जबकि दर्जनों लोग लापता हैं।

Subscribe Now