BREAKING NEWS

logo

अनूपपुर: ज्वेलरी दुकान से अज्ञात चोरो ने 60 हजार के जेवरात किया गायब


अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कपिलधारा कालोनी में रविवार-सोमवार की रात्रि आरती ज्वेलर्स में चोरों ने दुकान की छत तोड़कर 50-60 हजार रूपये के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दुकान संचालक विष्णु सोनी ने सोमवार को बताया कि जब वह सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि सोने-चांदी के जेवरात बिखरे हुए थे और तिजोरी के ताले टूटे हुए थे। चोरों ने दुकान का सीट तोड़कर चोरी की है। प्रारंभिक आकलन के अनुसार, दुकान से 50 से 60 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हुए हैं। सोनी ने बिजुरी थाने में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ज्ञात हो कि अनूपपुर जिले में चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। पुलिस की रात्रि गश्त के बावजूद चोर वारदातों को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं। इससे पहले कोतमा में एक मोबाइल दुकान से 31 मोबाइल चोरी हुए थे, और अनूपपुर जिला मुख्यालय में एक जज के फ्लैट में भी चोरी की घटना हुई थी।

Subscribe Now