अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को राम नगरी अयोध्या पहुंचे। उन्होंने श्रीरामजन्म भूमि मंदिर एवं हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन पूजन किया। इसके बाद उन्होंने श्रीरामजन्म भूमि मंदिर आंदोलन के अग्रणी संत रहे और भाजपा के पूर्व सांसद डॉ. रामविलास दास वेदांती महाराज के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
उल्लेखनीय है कि डॉ. रामविलास दास वेदांती महाराज का सोमवार को मध्यप्रदेश के रीवा में निधन हो गया था । आज हजारों लोगों ने अयोध्या में उन्हें अंतिम विदाई दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीरामजन्म भूमि मंदिर एवं हनुमानगढ़ी मंदिर में किया दर्शन पूजन












