BREAKING NEWS

logo

सड़क हादसे में एक युवक की मौत, साथी घायल


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। उसका एक साथी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई।

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने शुक्रवार काे बताया कि हादसे में प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र के तिलखवार गांव निवासी घनश्याम यादव (32) की मौत हुई है। एक युवक घायल है, जिसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है।

डीसीपी ने बताया कि औद्योगिक थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार दो युवक गुरुवार रात किसी वाहन की टक्कर लगने से रोड किनारे स्थित एक विद्युत पोल में जा भिड़े। हादसे में घनश्याम यादव की मौत हो गई और दूसरा युवक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार के सदस्य भी मौके पर पहुंचे। पुलिस परिवार से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।

Subscribe Now