मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ रेलवे स्टेशन पर आज सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब सुबह 9:00 से 9:30 बजे के बीच एक अज्ञात नंबर से कॉल कर गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाने वाली काशी एक्सप्रेस (15018) में बम हाेने की सूचना दी गई। ये ट्रेन गोरखपुर से चलकर मुंबई लोकमान्य तिलक तक जाती है। आज मंगलवार की सुबह 5:53 बजे ट्रेन गोरखपुर से यात्रियों को लेकर रवाना हुई। बम होने की सूचना मिलते ही मऊ पुलिस की पूरी टीम, आरपीएफ, जीआरपी और मौके पर पहुंच गई और तत्काल जांच अभियान शुरू कर दिया गया।
सुरक्षा को देखते हुए स्टेशन परिसर में मौजूद यात्रियों और आम जनता को तुरंत स्टेशन के बाहर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा ट्रेन और स्टेशन परिसर की गहन तलाशी ली गई, लेकिन जांच के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध या विस्फोटक वस्तु बरामद नहीं हुई। वहीं बम की सूचना देने वाली अज्ञात कॉल की भी जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह कॉल इंटरनेट कॉल के माध्यम से की गई थी। पुलिस कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान और लोकेशन का पता लगाने में जुटी हुई है।
ट्रेन अटेंडेंट लियाकत अली ने बताया कि हम लोगों को मऊ स्टेशन पर सूचना मिली कि ट्रेन को खाली करवाइए । ट्रेन में बम की सूचना है। ट्रेन गोरखपुर से लोकमान्य तिलक जा रही थी। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने बताया की जीआरपी को कॉल आया था। इस कॉल पर ट्रेन को मऊ स्टेशन पर रुकवाया गया। ट्रेन की जांच में कुछ ऐसा विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला है और ट्रेन रवाना की जा रही है। कोई भी भय का माहौल नही है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और प्रशासन का कहना है कि जैसे-जैसे जांच में नई जानकारी सामने आएगी, उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मऊ रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना से हड़कंप-काशी एक्सप्रेस की हर बाेगी की जांच कर खाली कराया गया स्टेशन परिसर
-नहीं मिला विस्फाेटक पदार्थ, जांच पडताल के बाद गंतव्य के लिए रवाना हुई ट्रेन












