इसके अलावा पुलिस ने गश्त व चेकिंग के दौरान एक अंतरराज्यीय नशा तस्कर को सिरसा शहर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। हरियाणा स्टेट नारकोटिकस कंट्रोल ब्यूरा फतेहाबाद यूनिट के प्रभारी तरसेम सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान थाना सिविल लाइन क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर आरोपी युवक के कब्जे से सात ग्राम 43 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान समीर निवासी फिरोजपुर पंजाब के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज किया गया है।
सिरसा। स्थानीय पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अठारह लाख रुपये की हेरोइन बरामद करते हुए दो नशा तस्करों को मंडी डबवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। एएनसी स्टाफ प्रभारी डबवाली रणजोध सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पकड़े गए तस्करों की पहचान कमल उर्फ टिंकला पुत्र घनश्यामदास निवासी व संजय कुमार पुत्र हेमराज निवासी मंडी डबवाली के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान बस अड्डा मंडी डबवाली के पीछे गली में नाकाबंदी के दौरान मौजूद थी।
इसी दौरान दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बस अड्डा के पीछे वाली गली सें आए जो कि पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने शक के आधार पर उन्हें रोका और तलाशी ली तो उनके कब्जे से 90 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ थाना शहर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई । पकड़े गये आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।













