logo

कोडरमा में दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, पांच लोग घायल


कोडरमा। कोडरमा जिले में रविवार की रात हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए।

पहली घटना कोडरमा थाना क्षेत्र के इंदरवा के पास रात करीब आठ बजे हुई। यहां खड़े ट्रक में बाइक के टकरा जाने से 30 वर्षीय सिंटु यादव की मौत हो गई। दुर्घटना में घायल सिंटु यादव को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतक जयनगर थाना क्षेत्र के सिंगारडीह का निवासी था और अपनी नानी के यहां बारा टोला, करमा पंचायत में रहता था। वह फाइनेंस का काम करता था। बाइक पर सवार दो अन्य युवक भी घायल हुए हैं, जिनकी चोटें हल्की बताई गई हैं।

दूसरी घटना तिलैया थाना क्षेत्र के रांची–पटना मुख्य मार्ग बाईपास पर देर रात हुई। धान से लदे एक ट्रैक्टर के गलत दिशा से जाने के दौरान सामने से आ रहे टैंकर से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में छोटेलाल नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाले मियां (55), कारु मियां (60) और गोपी मोदी (25) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल जयनगर के रहने वाले हैं।

घायलों में दो का इलाज सदर अस्पताल कोडरमा में चल रहा है, जबकि एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Subscribe Now