BREAKING NEWS

logo

सोनीपत: दो मामलों का आपसी सहमति से निपटारा परिवार में खुशियां लौटी


सोनीपत, । हरियाणा

राज्य महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस

हॉल में पलवल और सोनीपत जिले के महिला विरुद्ध अपराध के 12 मामलों की जनसुनवाई की।

इस दौरान 2 मामलों का आपसी सहमति से निपटारा हुआ।

मंगलवार

को वाईस चेयरपर्सन के प्रयासों से सोनीपत की बेटी के परिवार में दोबारा खुशियां लौट

आईं। उन्होंने पिछले 6 महीनों से सोनीपत की बेटी और उसके ससुराल वालों के बीच चल रहे

विवाद को खत्म करवाने के लिए दोनों पक्षों से बातचीत की और मामला सुलझाया। उन्होंने

5 मामलों में दोनों पक्षों को अगली सुनवाई के लिए 7 अगस्त को पंचकूला में हाजिर होने

के निर्देश दिए।

उन्होंने

पलवल जिले से संबंधित धारा 376 के दो मामलों की सुनवाई की। पहले मामले में थाना बदलने

और दूसरे मामले में अपराधी को 15 दिन में गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिकायतकर्ता

महिलाओं से पुलिस व्यवहार के बारे में पूछा, जिनका कहना था कि पुलिस का व्यवहार जांच

के दौरान अच्छा रहा।

वाईस

चेयरपर्सन ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिलाओं की समस्याओं का

समय पर समाधान करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई

कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। एसीपी संदीप, परियोजना अधिकारी प्रवीण कुमारी, महिला

थाना सोनीपत की इंचार्ज कविता, अंशु जैन सहित सभी संबंधित अधिकारी व शिकायतकर्ता मौजूद

रहे।

Subscribe Now