कोडरमा। जिले के तिलैया डैम ओपी अंतर्गत ग्राम कांटी स्थित राजकीय होम्योपैथिक औषधालय में अज्ञात चोरों के जरिये रखे समानों की चोरी का कोडरमा पुलिस ने खुलासा करते हुए चोरी गए सामानों की बरामदगी करते हुए मामले में दो लोगों की गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों में अरविन्द कुमार और सुखदेव कुमार उर्फ विजय शामिल है। दोनों तिलैया थाना क्षेत्र के रहने वाले है।
साथ ही घटना में प्रयुक्त किये गये स्कूटी को भी जब्त किया गया।
तिलैया डैम ओपी अंतर्गत ग्राम कांटी स्थित राजकीय होम्योपैथिक औषधालय में एक अप्रैल की रात्रि मे अज्ञात चोरों ने छत पर लगे गेट के उपर रॉड को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस घटना का खुलासा और कांड में संलिप्त अपराधकर्मियो की गिरफ्तारी तथा साथ ही चोरी की गई सामानों की बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक ने तिलैया डैम ओपी प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया और चोरी के सामान भी बरामद किये गये। छापेमारी टीम में नवीन कुमार, रंजीत कुमार झा सहित सशस्त्र बल शामिल थे।