logo

एक करोड़ की साइबर ठगी के दो आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार


सिरसा। स्थानीय पुलिस ने केसीएल ऐप से जोडक़र शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर एक करोड़ आठ लाख रुपए की साइबर धोखाधड़ी करने के मामले में दो आरोपियों को राजस्थान के बीकानेर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में साइबर थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने गुरुवार को बताया कि सिरसा निवासी विशाल की शिकायत में पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। पीडि़त व्यक्ति ने बताया कि उसके दोस्त राजेन्द्र कुमार व दीपक कुमार खुद शेयर मार्केट में काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पीडि़त व्यक्ति व उसके साथियों ने राजेंद्र कुमार के फेसबुक अकाउंट में स्पॉन्सर्ड नाम के एक विज्ञापन पर क्लिक कर शेयर मार्केट में पैसा लगाकर मोटा मुनाफा कमाने के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान फेसबुक पेज पर एक लिंक आया जिस पर क्लिक करते ही एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ गए। पीडित व्यक्तियों ने करीब दस दिनों तक ग्रुप की एक्टिविटी को देखी तो लोगों द्वारा कम समय में मोटा मुनाफा कमाने के मैसेज डाले जा रहे थे।

साइबर थाना प्रभारी ने बताया पीडि़त व्यक्तियों ने लोभ लालच में आकर व्हाट्सएप ग्रुप में रिक्वेस्ट सेंड कर दी रिक्वेसट सेंड करने के तुरंत बाद उनके पास एक लिंक आया। जैसे ही पीडि़त व्यक्तियों ने लिंक पर क्लिक किया मोबाइल में केसीएल नाम का ऐप डाउनलोड हो गया जिस पर विज्ञापन चल रहे थे कि आप शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट कर कम समय में मोटा मुनाफा कमा सकते हो। उन्होंने बताया कि पीडि़त व्यक्तियों ने लालच व झांसे में आकर केसीएम ऐप पर अपने अपने खातों मे पैसे ट्रांसफर करने शुरू कर दिए और बदले में रिटर्न भी आने लगा जिस कारण उन्हे केसीएम ऐप पर पूर्ण विश्वास होने लगा। थाना प्रभारी ने बताया कि साइबर अपराधियों के चुंगल में फस कर तीनों व्यक्तियों ने धीरे-धीरे कर करीब एक करोड़ 8 लाख रुपए का इंवेस्टमेंट कर दिया।

पीडि़त व्यक्तियों को उनके द्वारा लगाए गए पैसों पर लगातार मुनाफा दिखाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि कुछ समय बाद पीडित व्यक्तियों ने इंवेस्टमेंट की राशि व रिटर्न के पैसे वापस निकालने के एप पर क्लिक किया तो ऐप पूरी तरह से बंद हो गया। जब तक पीडि़त व्यक्तियों को एहसास होता पूरी तरह से साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो चुके थे।

पीडि़त व्यक्तियों की शिकायत के आधार पर साइबर थाना सिरसा में ठगी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी। जांच के दौरान साइबर थाना की एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त दो युवकों को राजस्थान के बीकानेर क्षेत्र से काबू कर लिए है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान रामेश्वर कडेला व नरेंद्र चांगनी उर्फ लालू निवासी बीकानेर राजस्थान के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोंनो युवकों को अदालत में पेश कर चार दिन का रिमांड हासिल किया गया है रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर उनकी निशानदेही एक लाख दस हजार रूपए की राशि व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। गौरतलब है कि इस संबंध में साइबर थाना पुलिस ने पहले ही छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

Subscribe Now