BREAKING NEWS

logo

अवैध रूप से रह रही दो बांग्लादेशी महिलाएं देहरादून से गिरफ्तार


देहरादून। देहरादून में अवैध रूप से रह रही दो बांग्लादेशी महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा है। इनमें एक महिला के पास से आधार, वोटर कार्ड जैसे दस्तावेज फर्जी मिले हैं। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, अवैध रूप से रही दूसरी महिला को वापस बंग्लादेश भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस के अनुसार कोतवाली पटेलनगर पुलिस को अलग-अलग स्थानों पर 02 बांग्लादेशी महिलाओं के अवैध रूप से रहने की सूचना प्राप्त हुई।सूचना के आधार पर देहराखास पटेलगनर क्षेत्र से एक महिला को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपना असली नाम बबली खातून पत्नी मोहम्मद मुनजु बताया। उसके कब्जे से पुलिस को भूमि शर्मा के नाम से आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी व अन्य फर्जी भारतीय दस्तावेज व बबली बेगम के नाम से एक बाग्लादेशी आईडी प्राप्त हुई। महिला द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर अवैध रूप से भारत में निवास करने पर उसके विरुद्घ कोतवाली पटेलनगर में मामला दर्ज किया गया।

इसके अतिरिक्त पुलिस ने कारगी रोड कालिंदा विहार फेज 2 थाना पटेलनगर से 01 अन्य महिला को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम बॉबी खातून पत्नी मोहम्मद रूबेल निवासी बोगुरा, बांग्लादेश उम्र 41 वर्ष बताया। उसके पास से पुलिस टीम को बांग्लादेशी पहचान पत्र की छायाप्रति प्राप्त हुई। महिला को नियमानुसार बांग्लादेश भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Subscribe Now