पलामू। लगातार कमजोर हो रहे प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास कर रहे हैं। पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद जिले के पांडू प्रखंड कार्यालय की दीवार पर पोस्टर चिपका दिया। शनिवार सुबह पोस्टर चिपका हुआ देखा गया। सूचना मिलने पर पांडू पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर को जब्त कर लिया। छानबीन शुरू कर दी है।
पोस्टर झारखंड बिहार-स्पेशल कमिटी
टीएसपीसी की ओर से लगाया गया है।
शनिवार सुबह पांडू प्रखंड से अंचल कार्यालय की मुख्य दीवार पर टीएसपीसी उग्रवादियों का पोस्टर चिपका हुआ देखा गया स्थानीय लोगों ने जब देखा कि इसकी सूचना पुलिस को दी। आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर को हटवा दिया। यहां बता दे की पांडू प्रखंड से अंचल कार्यालय मुख्य बाजार से एकदम सटा हुआ है । उग्रवादियों की उपस्थिति पोस्टर के माध्यम से होने से लोगों में दहशत है। पोस्टर के माध्यम से उग्रवादियों ने बीड़ी पत्ता ठेकेदार और मुंशी दलाल को होशियार किया है। इन दिनों बड़े पैमाने पर बीड़ी पत्ता की तुडवाई हो रही है। बीड़ी पत्ता ठीकेदार से उग्रवादी बढ़िया लेवी वसूलते हैं।