पाली। सदर थाना इलाके में मंडिया रोड शंकर नगर से पुनायता की तरफ जाने वाले रास्ते पर में कपड़ों की गांठों से भरे एक ट्रक को रिवर्स लेते समय 55 साल का खलासी ट्रक के केबिन से मुंह बाहर निकालकर ड्राइवर को रास्ता बता रहा था। इस दौरान कंडक्टर का सिर पेड़ से टकराकर दो बड़ी टहनियों में फंस गया। जिससे उसकी मौत हो गई। लोग एकत्रित हुए तो ड्राइवर ने ट्रक दौड़ा दिया। घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर ट्रक से शव नीचे गिर गशा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया और फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू की।
सदर थाने के एसएचओ अनिल कुमार ने बताया कि मंगलवार रात को सूचना मिली कि पाली शहर के मंडिया रोड शंकर नगर से पुनायता की तरफ जाने वाले रास्ते पर शव पड़ा है। जिसके सिर पर चोट लगी हुई थी। लोगों ने बताया कि पुनायता औद्योगिक क्षेत्र में मेघा टाउनशिप के पास ड्राइवर ट्रक को रिवर्स ले रहा था और 55 वर्षीय कन्नौज निवासी खलासी सुभाष पुत्र सीयाराम ट्रक के केबिन से सिर बाहर निकाल उसे रास्ता बता रहा था। इस दौरान सड़क किनारे खड़े पेड़ से खलासी का सिर टकरा गया ओर पेड़ की दो बड़ी टहनियों में उसका सिर फंस गया। यह देख आस-पास के लोग चिल्लाए। जिससे ट्रक ड्राइवर घबरा गया और ट्रक को दौड़ा दिया। इस दौरान घटना स्थल से करीब एक किमी दूर शंकर नगर से पुनायता की तरफ जाने वाले रास्ते पर खलासी का शव सड़क पर गिर गया। उसके बाद भी ड्राइवर रूका नहीं।