BREAKING NEWS

logo

भारी बारिश से आदिवासी परिवार का कच्चा मकान ध्वस्त


पूर्वी सिंहभूम। पूर्वी सिंहभूम जिला के ग्रामीण क्षेत्र बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत लायलम पंचायत के पुनसा टोला कोलाबनी गांव में रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक आदिवासी गरीब परिवार का कच्चा मकान अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। हादसे के वक्त घर के अंदर मौजूद लोग समय रहते बाहर निकल गए, जिससे एक बड़ा जान-माल का नुकसान टल गया। हालांकि परिवार पूरी तरह बेघर हो गया है और उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ा।

घटना रविवार सुबह करीब 9 बजे की है, जब विजय हांसदा के परिवार का कच्चा खपरैल मकान तेज बारिश के कारण अचानक गिर गया। मिट्टी और खपरैल से बना यह घर बारिश के पानी की वजह से कमजोर हो गया था। घटना के वक्त घर में परिवार के सदस्य मौजूद थे, लेकिन जैसे ही उन्हें मकान के दरकने की आवाज सुनाई दी, सभी लोग बाहर निकल गए। कुछ ही क्षणों में पूरी दीवारें और छत गिर गईं।

पीड़ित विजय हांसदा ने बताया कि घर के अंदर बंधे बैल मलबे में फंस गए थे। ग्रामीणों को सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे और काफी मेहनत के बाद दोनों बैलों को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि घर के अंदर रखा राशन, कपड़े, बर्तन और अन्य जरूरी सामान मलबे के नीचे दब गया है।

विजय हांसदा का कहना है कि यह घर ही उनकी पूरी जमा-पूंजी थी, जो अब पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। अब उनके पास सिर छुपाने के लिए भी जगह नहीं है। परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया है।

पीड़ित परिवार ने प्रशासन से अविलंब राहत और मुआवजा की मांग की है। गांव के अन्य ग्रामीणों ने भी जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि विजय हांसदा जैसे गरीब परिवार को पुनर्वास और आवश्यक सहायता प्रदान की जाए ताकि वे दोबारा अपना जीवन शुरू कर सकें।

Subscribe Now