BREAKING NEWS

logo

नैनीताल में 31 पुलिस निरीक्षकों व उप निरीक्षकों के स्थानांतरण


नैनीताल। नैनीताल जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने मंगलवार रात 1 बजे के बाद 31 पुलिस निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण कर दिये। स्थानांतरण सूची में कई थानों और चौकियों के प्रभारियों को बदलकर नये दायित्व दिये गये हैं।

जारी सूची के अनुसार निरीक्षक सुशील कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा, उमेश कुमार मलिक को प्रभारी निरीक्षक भवाली से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, प्रकाश मेहरा को प्रभारी चौकी खैरना से प्रभारी निरीक्षक भवाली, विजय मेहता को थानाध्यक्ष कालाढूंगी से प्रभारी निरीक्षक कालाढूंगी तथा विपिन पांडे को प्रभारी सीसीटीएनएस सम्मन सेल से प्रभारी एफएफयू-एसआईएस, रजत कसाना को सीसीटीएनएस संबंध सेल से प्रभारी सीसीटीएनएस-सम्मन सेल, हरपाल को प्रभारी साइबर सेल डीसीआरबी से प्रभारी एसओजी-एनटीएफ साइबर सेल तथा ललिता पांडे को प्रभारी एएचटीयू से प्रभारी एएचयू-डीसीआरबी का दायित्व सौंपा गया है।

साथ ही उप निरीक्षक मनोज नयाल को वरिष्ठ उप निरीक्षक रामनगर से थानाध्यक्ष तल्लीताल, विजय नेगी को पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष बेतालघाट, पंकज जोशी को थानाध्यक्ष काठगोदाम से वरिष्ठ उप निरीक्षक कालाढूंगी, विमल मिश्रा को थानाध्यक्ष भीमताल से थानाध्यक्ष काठगोदाम, संजीत राठौड़ को प्रभारी एसओजी से थानाध्यक्ष भीमताल, विजय कुमार को प्रभारी चौकी धानाचूली से राजपुर, हरजीत सिंह को थाना मुखानी से प्रभारी चौकी धारी, मनोज सिंह को लामाचौड़ से क्वारब, नरेंद्र कुमार को मुखानी से लामाचौड़, हर्ष बहादुर पाल को कैंची से खैरना, रमेश चंद्र पंत को ओखलकांडा से कैंची, मोहन सोन को एएनटीएफ से ओखलकांडा, देवेंद्र राणा को तल्लीताल से कोटाबाग, नीरज कुमार को बनभूलपुरा से देखरेख चौकी बनभूलपुरा, सुनील गोस्वामी को चोरगलिया से कुंवरपुर चौकी, सुशील जोशी को बनभूलपुरा से वरिष्ठ उप निरीक्षक बनभूलपुरा, फिरोज आलम को साइबर सेल से एसओजी, भुवन राणा को हल्द्वानी, रविंद्र राणा को काठगोदाम, राजवीर सिंह नेगी को भवाली, प्रवीण कुमार को मल्लीताल, निधि शर्मा को कालाढूंगी से चोरगलिया तथा कुमकुम धानिक को पुलिस लाइन से काठगोदाम भेजा गया है।

Subscribe Now