उर्स ताजुश्शरिया के दौरान भारी व चार पहिया वाहनों का होगा डायवर्जन
बरेली। बरेली में 04 व 05 मई 2025 को आयोजित होने वाले उर्स-ए-ताजुश्शरिया के मद्देनज़र बरेली नगर की यातायात व्यवस्था में व्यापक बदलाव किया गया है। लाखों जायरीनों की संभावित भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देशन में एसपी ट्रैफिक मो.अकमल खान द्वारा एडवाइजरी के अनुसार, मदरसा मथुरापुर की ओर जाने वाले सभी भारी व हल्के वाहन, रोडवेज बसें झुमका तिराहा, रोड नंबर-01 परसाखेड़ा और मिनी बाईपास से प्रतिबंधित रहेंगी। भारी वाहनों के लिए बरेली नगर की ओर आने और जाने हेतु वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं, जैसे इन्वर्टिस तिराहा, ट्रांसपोर्ट नगर, विल्वा, विलयधाम, फरीदपुर व रामगंगा तिराहा आदि से डायवर्जन होगा।
दिल्ली, रामपुर, मुरादाबाद, पीलीभीत, बदायूं, लखनऊ व नैनीताल की दिशा से आने-जाने वाले वाहन भी विशेष मार्गों से संचालित किए जाएंगे। 04 मई की दोपहर 3 बजे से 05 मई की रात 12 बजे तक मथुरापुर की ओर सभी चार पहिया वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा व टैम्पू पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।इस अवधि में सभी रोडवेज बसों का संचालन पुराने बस स्टैंड के बजाय सैटेलाइट बस स्टैंड से होगा। बदायूं की ओर जाने वाली बसें फरीदपुर, बुखारा मोड़, रामगंगा तिराहा होकर संचालित होंगी। साथ ही, नीट परीक्षा के अभ्यर्थियों को परसाखेड़ा स्थित परीक्षा केंद्रों पर 4 मई को दोपहर 1 बजे तक पहुँचने की सलाह दी गई है ताकि ट्रैफिक जाम से बचा जा सके।