पुलिस उपायुक्त यातायात डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस ने बीते दो साल में 39114 वाहन पर कार्रवाई करते हुए ब्लैक फिल्म उतरवाई हैं। उनके अनुसार वर्ष 2024 में 20,825 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। वहीं वर्ष 2025 में 18,289 वाहनों का चालान किया गया। गाड़ियों पर ब्लैक फिल्म चढ़वाने पर पांच हजार से लेकर दस हजार रुपये तक का चालान है। बता दें कि पहले तीस प्रतिशत तक की दृश्यता होने का नियम था, लेकिन अब नियम को संशोधन करते हुए 100 प्रतिशत तक की दृश्यता कर दिया गया है। ऐसे में कार डेकोर की दुकानों से ब्लैक फिल्म चढ़वाना पूरी तरह से अवैध साबित हो सकता है। हालांकि कुछ गाड़ियों को कंपनी फिटेड ही टिंटेड शीशे (काले शीशे) दिए जा रहे हैं। जिनसे दृश्यता पर खासा प्रभाव नहीं पड़ता। डीसीपी ने बताया कि गाड़ियों पर ब्लैक फिल्म लगवाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। काले शीशे वाली गाड़ियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसे लगाने से बचना चाहिए।
काली फिल्म लगाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस सख्त 2 वर्ष में 39114 लोगों के हुए चालान
नोएडा। वाहनों पर ब्लैक फिल्म लगाने वाले लोगों के खिलाफ नोएडा पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। पुलिस ने 2 वर्षों के अंतर 39 हजार 114 वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस की यह कार्रवाई निरंतर जारी है। गाड़ियों में दिए जाने वाले फीचर की तरह अब लोगों ने ब्लैक फिल्म को भी जरूरी मान लिया है। काले शीशे के दुष्प्रभाव जाने बगैर वाहन स्वामी कार खरीदने के बाद उसपर ब्लैक फिल्म चढ़वाने में लग जाते हैं। सड़कों पर दौड़ती हुई करीब हर नौवीं गाड़ी पर ब्लैक फिल्म चढ़ी दिखती है। ब्लैक फिल्म शीशों पर चढ़वाना प्रतिबंधित है यह जानते हुए भी वाहन चालकों का आकर्षण कम नहीं हो रहा है।












