फतेहाबाद । दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज और विश्वकर्मा जयंती जैसे पावन पर्वों के अवसर पर जहां फतेहाबाद जिला दीपों से जगमगाने को तैयार है, वहीं जिले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फतेहाबाद पुलिस अलर्ट मोड में आ चुकी है। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के नेतृत्व में पूरे जिले में व्यापक और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिले में पुलिस द्वारा 13 स्थायी नाके और 10 अतिरिक्त नाके सक्रिय कर दिए गए हैं। 40 से अधिक पेट्रोलिंग टीमें तैनात, जिनमें 650 से ज्यादा पुलिसकर्मी चौकसी में जुटे हैं। हर थाने की पीसीआर और राइडर यूनिट को 24 घंटे गश्त के निर्देश दिए गए हैं। जिले में 7 अंतरराज्यीय और 9 अंतर जिला सीमाओं पर प्रशिक्षित बल की तैनाती की गई है वहीं 4 स्पेशल सीआईए यूनिट्स और सभी थाना चौकियों की सक्रिय इंटेलिजेंस टीमें अलर्ट है। पुलिस-प्रशासन ने हर थाना क्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए हैं, जो पुलिस के साथ मिलकर कानून-व्यवस्था की निगरानी करेंगे। बाजार, धार्मिक स्थल और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सादी वर्दी में पुलिस की तैनाती की गई। सार्वजनिक स्थलों, बाजारों और पूजा स्थलों पर महिला पुलिस, सादी वर्दी में जवान, और सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी सुनिश्चित की गई है। हर संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई के लिए क्विक रिस्पॉन्स यूनिट तैनात की गई है। त्योहारी भीड़ के बीच डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी निगरानी और सख्ती बढ़ा दी गई है। एसपी जैन ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक, आपत्तिजनक या साम्प्रदायिक पोस्ट के खिलाफ आईटी एक्ट सहित कठोर धाराओं में तुरंत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने दीपावली को सुरक्षित और हरित रूप में मनाने की अपील करते हुए पटाखों को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए है। उन्होंने बताया कि पटाखे फोडऩे का समय: रात 8 बजे से 10 बजे तक है और केवल ग्रीन क्रैकर्स की अनुमति होगी। तेज आवाज वाले पटाखे और लड़ी-बम पूरी तरह प्रतिबंधित है। धार्मिक स्थल, अस्पताल, स्कूल और सार्वजनिक स्थलों के पास पटाखे चलाना वर्जित है। बिना लाइसेंस बिक्री या भंडारण पर एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।