logo

शॉर्ट सर्किट से तीन दुकानों में लगी आग, लाखों का नुकसान


यमुनानगर। यमुनानगर के गुरुनानक खालसा गर्ल्ज कॉलेज रोड पर शुक्रवार की रात तीन दुकानों में आग लगने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सहायता से अग्निशमन की तीन गाड़ियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया गया।
गनीमत यह रही की कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शनिवार को स्थानीय लोगों ने बताया कि बीती देर रात बिजली के खंभे पर तारों के फैले जाल के चलते सूरज बैग स्टोर नामक होलसेल दुकान पर लगे बिजली के बोर्ड पर आग लग गई और आग के तेज लपटें दोनों मंजिलों पर बड़ी तेजी से फैल गई। जिसके बाद साथ वाली एक चप्पल के स्टोर और चौहान पेपर मार्ट की दुकान को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया।
सूरज बैग स्टोर के मालिक ने दूसरी मंजिल पर चढ़कर बोर्ड से बिजली की तार हटाने का प्रयास किया लेकिन पैर फिसलने से वह दूसरी मंजिल से गिरकर घायल हो गया। उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया जहां उसका इलाज जारी है।
अग्निशमन विभाग के कर्मचारी पंकज ने बताया कि तीन गाड़ियों की मदद से रात को इन तीनों दुकानों में लगी आग पर काबू पा लिया गया।
गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया है। सूरज बैग स्टोर की दोनों मंजिलों पर आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Subscribe Now