BREAKING NEWS

logo

लाखों की हुई चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार


प्रयागराज। नैनी और यमुनानगर एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए रविवार को आरटीओ कार्यालय के समीप से तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने तीनों के कब्जे से चोरी के एक लाख 85 हजार रुपये बरामद किया है।

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में घूरपुर थाना क्षेत्र के बुदावा गांव निवासी मो. ताजीम उर्फ ताजिम उर्फ मो. ताजीब पुत्र मो.अहमद उर्फ लल्लू, इसका पड़ोसी मो.अशरफ उर्फ दहाड़ पुत्र मो.अब्बास, आमिर पुत्र मो.रियाज है।

उल्लेखनीय है कि 9 जून को कौशाम्बी जनपद के सराय अकिल थाना क्षेत्र के ग्राम नंदौली निवासी रेनू पाल पुत्री स्वर्गीय चंदर पाल की तहरीर पर एक लाख दस हजार रुपये, सोने का मंगलसुत्र व दो चेन चोरी होने के सम्बन्ध में धारा 305(b) बीएनएस बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया था। इस संबंध में सघन चेकिंग, आपराधिक इंटेलिजेन्स का संकलन करते हुए उपरोक्त चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए रविवार को एसओजी यमुनानगर जोन व थाना नैनी की संयुक्त पुलिस टीम ने चोरी व माल बिक्री से प्राप्त कुल 1,85,000 रूपये नकद बरामद किया है।

Subscribe Now