logo

संस्थानों से तीन बालश्रमिकों को मुक्त करवाया गया


पूर्णिया। श्रम संसाधन विभाग पूर्णियों के द्वारा बाल श्रम रोकने को लेकर कई जगह प्रतिष्ठानों में आज छापेमारी की गई, जिसमें शहरी क्षेत्र में विभिन्न दुकान ,प्रतिष्ठान,होटल,रेस्टोरेन्ट,ढावा ,गैरेज इत्यादि शामिल थे। छापेमारी टीम का नेतृत्व अमन प्रकाश, श्रम पदाधिकारी पूर्णियाँ पूर्व (सदर) के द्वारा किया गया।

तीनाें बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया।इन बच्चों को बाल कल्याण समिति को सुपुर्द कर दिया गया।टीम ने तय किया कि मुक्त कराए गए सभी बच्चों को सरकारी लाभ दी जाएगी।

जिन संस्थानों से बाल श्रमिक पकड़े गए उसमें मो समसाद, डायनेमो रिपेयर एफसीआई गोदाम, बेलोरी, पूर्णियों एवं अपना कॉफी शॉप एण्ड फास्ट फूड, जिरो माईल, गुलाबबाग पूर्णियों के मालिक के खिलाफ बाल श्रमिक एवं किशोर (प्रतिषेध एवं विनियमन), 1986 के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए सभी पर प्रति बाल श्रमिक 20,000 से 50,000 (बीस हजार से पचास हजार तक) का जुर्माना की वसूली की जाएगी।

Subscribe Now