logo

फतेहाबाद: दुकानदार को धोखा देकर हजारों का सामान ले उड़ा युवक



फतेहाबाद, । जिले के शहर टोहाना में एक दुकानदार से धोखाधड़ी कर एक युवक हजारों रुपये का सामान ले गया। दुकानदार को जब अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला तो उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने रविवार को आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में टोहाना निवासी असीम ने कहा है कि उसकी नेहरू मार्किट में नेशनल इलेक्ट्रिक के नाम से दुकान है।

गत दिवस उसकी दुकान पर रविन्द्र नामक युवक आया। उसने जीपी फूड्स के नाम से वहां के मुनीम मनोज कुमार से उसकी बात करवाई और दुकान से लगभग 72 हजार रुपये का बिजली का सामान लेकर चला गया। जब उसने मोबाइल फोन पर फर्म मालिक से बात करवाई तो ट्रयूकॉलर पर नाम जीपी फूडस लिखा आ रहा था। इस पर उसने विश्वास करके यह सामान उसे दे दिया।

दो दिन बाद जीपी फूडस का मालिक जब उनकी दुकान पर आया तो पता चला कि वह तो फर्म को छोड़ चुका है। इस पर उसने अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। दुकानदार ने इस बारे आरोपी युवक रविन्द्र निवासी राजनगर के खिलाफ पुलिस को शिकायत देकर उसके खिलाफ कार्रवाई करने और उसके पैसे दिलवाने की गुहार लगाई। इस मामले में टोहाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Subscribe Now