logo

फतेहाबाद में पूर्व सीआईए इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग काे लेकर स्वर्णकाराें ने दिया धरना


फतेहाबाद। भूना के एक ज्वैलर के खिलाफ क्रिकेट बुकी का झूठा केस दर्ज करवाने से खफा स्वर्णकार समाज तत्कालीन सीआईए इंचार्ज कपिल सिहाग व उनकी टीम के खिलाफ धरने पर बैठ गया है। फतेहाबाद में शुक्रवार को लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे स्वर्णकार समाज के लोगों ने तत्कालीन सीआईए इंचार्ज कपिल सिहाग, एएसआई प्रवीन कुमार, एएसआई रामअवतार, हैड कांस्टेबल गुरपन सिंह, हैड कांस्टेबल रोहताश कुमार, ईएचसी सुभाष चन्द्र, कांस्टेबल कमलदीप तथा कांस्टेबल सतीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और डीएसपी भूना संजय के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की है। इसके बाद प्रदर्शन करते हुए स्वर्णकार समाज के लोग डीसी कार्यालय गए और ज्ञापन सौंपा। इस बारे में ढाणी डूल्ट निवासी नरेश कुमार ने बताया कि वह अब अग्रवाल कालोनी भूना में रहता है और उसकी भूना में टोहाना रोड पर दुर्गा ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। 17 अप्रैल 2023 को वह दुकान से बाहर निकल रहा था तो एक आदमी उसकी दुकान पर आया और उसने चांदी का कड़ा मांगा। जैसे वह दोनों दुकान में गए तो उनके पीछे तीन और आदमी दुकान में अंदर आ गए। उनमें से एक आदमी ने नरेश का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया और दुकान में रखे हुए उसके उधार खाते के रजिस्टर उठा लिए, जिससे वह पूरी तरह डर गया। इन लोगों ने बताया कि वह सीआईए से हैं और उसे सीआईए इंचार्ज कपिल सिहाग ने थाने में लेकर आने को कहा है। नरेश ने बताया कि इसके बाद इन लोगों ने उसकी दुकान में छानबीन शुरू कर दी और स्ट्रांग रूम में जाते ही ऑफिस में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर का कनेक्शन काट दिया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उक्त लोग दुकान में रखे हुए दो लाख रुपये, दो मोबाइल फोन व दुकान के उधारी रजिस्टर और डीवीआर ले गए। जब उसने सीआईए पुलिस से दुकान की तलाशी लेने संबंधित कानूनी दस्तावेज मांगे, तो उन्होंने उसके साथ गलत व्यवहार किया। उसने बताया कि इसके बाद उसे हिरासत में लेकर कपिल सिहाग के पास सीआईए फतेहाबाद में ले गए। शिकायतकर्ता का आरोप है कि सीआईए इंचार्ज ने उसकी जेब में रखे हुए 40 हजार पर निकाल लिए और पांच लाख रुपये मांगने लगे। आरोप है कि उसे धमकी दी कि अगर उपरोक्त 5 लाख नहीं दिए तो तुझे झूठे केस में फंसा देंगे। पीड़ित का आरोप है कि उसे जबरदस्ती थाने में बैठाकर रखा। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसी रात दुकान पर जाकर सीआईए पुलिस कर्मियों ने दीवार से एलईडी उतारकर पुन: उसे पुलिस स्टेशन भूना ले गए। जहां पर उसके खिलाफ क्रिकेट सट्टा बुकी का झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी दुकान से उठाए गए दो लाख रुपये व जेब से निकाले गए 40 हजार रुपये वापस नहीं दिए। नरेश ने बताया कि वह कई बार पुलिस अधिकारियों को इन लोगों के खिलाफ शिकायत कर चुका है लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। बाद में उसे पता चला कि तत्कालीन सीआईए इंचार्ज कपिल सिहाग उससे रंजिश रखता है।

Subscribe Now