logo

सुकमा : पाकेला पोटाकेबिन में अध्यनरत 400 बच्चे के खाने में मिलाया फिनाइल, समय रहते खाने को बाहर फेंका गया


सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के छिंदगढ़ ब्लॉक के ग्राम पाकेला स्थित पोटाकेबिन (छात्रावास) में अध्ययनरत 400 छात्रों के लिए तैयार सब्जी में फिनाइल डाल दिया गया था, जिसकी बदबू आने की वजह से सब्जी परोसा नहीं गया , अगर बच्चे खाते तो बड़ी घटना हो सकती थी। इस घटना की जानकारी सोमवार देर शाम प्रशासन को मिली और घटना की जांच की जा रही है।आज (मंगलवार )सुबह से ही पोटा केबिन में तहसीलदार ,जिला शिक्षाधिकारी ,ब्लॉक शिक्षाधिकारी और पुलिस निरीक्षक तथा अन्य कर्मी मौजूद हैं। किसी को भी अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है। सुकमा कलेक्टर ने आज इस मामले में बयान देते हुए कहा है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है, जांच रिपोर्ट आने के बाद कड़ी कारवाई की जाएगी।

अधिकारियों ने जानकारी दी है कि यह घटना बीते 21 अगस्त गुरुवार की है। घटना दिनांक को रात में पाकेला पोटाकेबिन में पदस्थ एक शिक्षक के द्वारा खाने में फिनाईल सब्जी दाल दिया था।जब चपरासी वापस लौटा तब बच्चों ने बताया कि खाने से अजीब से बदबू आ रही है , उसके बाद अधीक्षक ने देखा तो आसपास फिनाइल की बोतल खाली पड़ी हुई थी। उसके बाद आनन - फानन में यहां पर मौजूद कर्मचारियों ने सब्जी से फिनाईल बदबू आने की वजह से खाने और सब्जी को फेंक दिया । उसके बाद अधीक्षक दुजल पटेल ने वरिष्ठ अधिकारियों को फोन पर पूरी जानकारी दी। दूसरे दिन जिला स्तर से टीम जांच करने पहुंची। इस पूरे प्रकरण में कुछ बच्चों के भी बयान लिए गया,जिन्होंने आरोपित शिक्षक को सब्जी में फिनायल मिलाते देखा था । उक्त शिक्षक के खिलाफ तत्काल शिकायत की गई।

मीडिया और लोगों को क्षेत्र के दूरस्थ अंचल में स्थित पाकेला पोटा केबिन में हुई इस घटना की जानकारी सोमवार देर शाम को मिली।जिसके बाद जिला स्तर पर प्रशासन और कलेक्टर ने घटना की जांच के लिए अधिकारियों की एक टीम पाकेला पोटा केबिन में भेजी है। मामले को गंभीरता से लेते शिक्षक को वहां से हटा दिया गया। साथ ही सर्व आदिवासी समाज की एक टीम भी जांच करने के लिए पोटा केबिन पहुंची।अभी आरोपित शिक्षक के बारे में कोई नहीं दी गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आश्रम अधीक्षक से नाराज एवं चिढ़कर आरोपित द्वारा यह आपराधिक कृत्य किया गया है।आश्रम के सभी बच्चे सुरक्षित बताये गए हैं।

Subscribe Now