BREAKING NEWS

logo

2015 से पूर्व वार्षिक प्रणाली वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा पास करने का एक और मौका


श्रीनगर (गढ़वाल)। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी (एचएनबीजीयू) ने 2015 से पूर्व वार्षिक प्रणाली वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा पास करने का एक और मौका दिया है। इसके लिए गढ़वाल विवि ने ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन 15 दिसंबर तक भरे जा सकेंगे।

गढ़वाल विवि के विशेष कार्याधिकारी (परीक्षा) प्रो. राजेंद्र सिंह फर्त्याल ने शुक्रवार को बताया कि गढ़वाल विवि में आहूत की गई 23वीं विद्या परिषद की बैठक में वर्ष 2015 से पूर्व वार्षिक प्रणाली के छात्र-छात्राओं को पर्यावरण विज्ञान, इलिमेंटरी बुक किपिंग एंड एकांउटेंशी और इन्वाइरोमेंट एजुकेशन में अर्हता प्राप्त नहीं कर पाएं थे, उनको एक अंतिम मौके देने का फैसला लिया गया था।

इसके लिए विवि ने ऑफलाइन आवेदन फार्म जारी कर दिए हैं। आवेदन फार्म का शुल्क 4 हजार रूपये निर्धारित की गई है। परीक्षार्थी आवेदन शुल्क गढ़वाल विविे केस काउंटर, बैंक ड्राफ्ट या ऑनलाइन के माध्यम से भी जमा कर सकते हैं। साथ ही परीक्षार्थी को शुल्क विवरण परीक्षा फार्म के साथ ही स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की अंकतालिका की छायाप्रति 20 दिसम्बर तक परीक्षा अनुभाग जमा कर अपने प्रवेश पत्र परीक्षा अनुभाग से प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि बैंक ड्राफ्ट गढ़वाल विवि के वित्त अधिकारी के नाम से ही देय होगा और परीक्षा केंद्र बिड़ला परिसर श्रीनगर होगा। परीक्षार्थी आवेदन सम्बंधित जानकारी गढ़वाल विवि की बेवसाइट एचएनबीजीयू.एसी.इन से प्राप्त कर सकता है। साथ ही सहायक कुलसचिव परीक्षा चंद्रमोहन 9412934660, 8445859188 से सम्पर्क कर जानकारी ले सकते हैं।

Subscribe Now