BREAKING NEWS

logo

ऋषिकेश : सावन की पहली सोमवारी पर शिवालयों में जलाभिषेक को उमड़े बाबा भोले के भक्त


ऋषिकेश,। नगर में सुबह से हो रही बारिश के बवजूद सावन के पहले सोमवार को सुबह से विश्वविख्यात नीलकंठ सहित तीर्थ नगरी ऋषिकेश के पौराणिक शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। लंबी कतार में खड़े शिवभक्त जलाभिषेक के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए।

पौराणिक नीलकंठ धाम में रविवार से ही भोले बाबा के भक्त उमड़ने शुरू हो गए थे। नीलकंठ मंदिर समिति के मुताबिक दोपहर एक बजे तक एक लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र शिवलिंग पर जल अर्पण कर चुके हैं।

चार धाम यात्रा के प्रवेश द्वार तीर्थनगरी ऋषिकेश में स्थित पौराणिक वीरभद्र महादेव मंदिर, सोमेश्वर महादेव मंदिर, बनखंडी महादेव मंदिर, चंद्रेश्वर महादेव मंदिर, इंद्रेश्वर महादेव मंदिर, ओणेश्वर महादेव मंदिर आदि में सोमवार तड़के से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की लाइन लगनी शुरू हुई जो दोपहर तक भी काम नहीं हुई।

सोमेश्वर महादेव मंदिर के महंत रामेश्वर गिरी ने बताया कि सावन के महीने में भगवान शिव की आराधना से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। रुद्राभिषेक का खास महत्व है।

हरिद्वार बाईपास मार्ग, बैराज नीलकंठ मार्ग, हरिद्वार रोड में कांवड़ियों की खासी भीड़ नजर आई। ऋषिकेश में गंगा स्नान के बाद कांवड़िए नीलकंठ धाम का रुख करते नजर आए।

Subscribe Now