पश्चिम चम्पारण।अनुमण्डल पदाधिकारी, बगहा ने सोमवार को साढे गयारह बजे दिन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पतिलार (अतिरिक्त) का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने डा अवनीश ध्वज सिंह, अमरेश कुमार प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक, अरविन्द कुमार लेखापाल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पतिलार (अतिरिक्त), दुर्गेश कुमार, लिपिक, मुनिन्द्र कुमार सिंह कार्यालय परिचारी एवं नितेश कुमार कार्यालय परिचारी सभी उक्त अनुपस्थित पाये गये।सभी से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए आज का वेतन स्थगित करने की कार्रवाई एसडीएम ने की है।
अनुमण्डल पदाधिकारी ने लेवर रूम (प्रसव कक्ष) का भी निरीक्षण किया ।निरीक्षण के क्रम में पूरी तरह से गंदगी फैली हुई थी, बेड पर भी चादर नहीं लगाया गया था, इस दौरान उपस्थित डाक्टर एवं कर्मी को फटकार लगाते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पतिलार (अतिरिक्त) से स्पष्टीकरण की मांग की है।
एसडीएम के जांच दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पतिलार से डाक्टर समेत पांच कर्मी मिले गायब
