भागलपुर। जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के सुलतानगंज तारापुर मुख्य मार्ग पर शिवनंदनपुर गांव के समीप सोमवार को एक बेलगाम बोलेरो ने सड़क किनारे चल रही एक महिला को कुचल दिया। जिससे उक्त महिला की मौके पर मौत हो गई।
मृतका की पहचान शिवनंदनपुर गांव निवासी अरविंद यादव की पत्नी 38 वर्षीय गीता देवी के रूप में हुई है। घटना के बाबत स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका गीता देवी मोहल्ले के कई महिलाओं के साथ सुबह गंगा स्नान करने अजगैबीनाथ गंगा घाट गई थी गंगा स्नान कर वह घर लौट रही थी, तभी तारापुर की ओर से आ रहे एक बेलगाम बोलेरो ने उसे कुचलते हुए गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने शव को बीच सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग को लेकर बांस बल्ला लगाकर सड़क को जाम कर दिया। उधर जाम की सूचना मिलते ही सुल्तानगंज बीडीओ संजीव कुमार एस आई संजय मंडल और सागर कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बूझकर लगभग 1 घंटे के बाद जाम छुड़वाया।
मृतका को तीन लड़का और दो लड़की है। घटना के बाद सभी बच्चों एवं परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद ग्रामीणों ने कहा कि बड़े छोटे वाहनों की स्पीड कंट्रोल को लेकर ब्रेकर का निर्माण जिला प्रशासन को करना चाहिए और बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरुक भी करना चाहिए ताकि दुर्घटना को रोका जा सके।
गंगा स्नान कर घर लौट रही महिला को बेलगाम बोलेरो ने कुचला, मौके पर हुई मौत
