BREAKING NEWS

logo

सड़क दुघर्टना में बाइक सवार की मौत


भागलपुर। पुलिस जिला नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र के नन्हकार गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर मंगलवार को हुई सड़क दुघर्टना में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान खगड़िया जिला के पसराहा थाना क्षेत्र के छोटा पैकेत निवासी इंदल शर्मा पुत्र निर्मल कुमार (34) के तौर पर हुई है।

मृतक खगड़िया से अपाचे बाइक के जरिए नवगछिया की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान भी 31 पर अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची बिहपुर पुलिस ने युवक को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसकी मौत हो गई।

इलाज कर रहे डॉक्टर के मुताबिक युवक के सिर में गंभीर चोट लगी थीऋ जिसके कारण रक्त रिसाव ज्यादा हो गया था। जिससे कि उसकी मौत हुई है। मृतक के परिजन अस्पताल नहीं पहुंचे थे। पुलिस ने बाइक को जप्त कर लिया है कि अज्ञात वाहन का पुलिस पता लग रही है। इधर, पुलिस को परिजन का आने का इंतजार है। उसके बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जाएगी।

Subscribe Now